Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल प्रदेश: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए मंडी के एसडीएम पर खनन माफिया ने किया हमला, चेहरे पर आई चोटे

मंडी (हिमाचल प्रदेश): मंडी सदर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने उस समय हमला कर दिया, जब वे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने ब्यास नदी के किनारे गए थे। अधिकारियों के अनुसार, हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। हमलावर को बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।

माना जा रहा है कि एसडीएम ठाकुर के चेहरे पर किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिससे उनका दांत टूट गया। उन्हें घायल अवस्था में मंडी के जोनल अस्पताल लाया गया, जहां दंत चिकित्सक ने उनका उपचार किया। खबर मिलने पर मंडी के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अपूर्व देवगन, मंडी के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) रोहित राठौर, मंडी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) मदन कुमार और मंडी के एएसपी सागर चंद समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

मीडिया से बात करते हुए मंडी के जिला कलेक्टर अपूर्व देवगन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिले में अवैध खनन के मामलों पर नियंत्रण रखना जारी रखेगा।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सागर चंद्र ने कहा कि हमलावर को हिरासत में लिया गया है। एएसपी चंद्र ने कहा, “एसडीएम पर उस समय हमला किया गया, जब वह खनन स्थल का निरीक्षण करने गए थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं और एफआईआर दर्ज करने से पहले हम उनका और उनके ड्राइवर का बयान भी लेंगे। हमलावर को हिरासत में लिया गया है।”

Exit mobile version