विज्ञापन

Himachal Pradesh: कोहरे और सर्दी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव, आदेश जारी

इस निर्देश का सभी निजी और सरकारी स्कूलों को पालन करना होगा। यह आदेश 4 जनवरी से 31 जनवरी तक जारी किए गए हैं।

जोल (अशवनी): कोहरे और सर्दी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 तक खुलेंगे। पहले स्कूलों का समय 9 बजे से 3 बजे तक था। जिलाधीश महोदय ऊना जतिन लाल के निदेर्शानुसार प्री प्राइमरी, मिडिल स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 संचालित किए जाएंगे।

इस निर्देश का सभी निजी और सरकारी स्कूलों को पालन करना होगा। यह आदेश 4 जनवरी से 31 जनवरी तक जारी किए गए हैं। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्कूल लेरर संघ के संगठन प्रेस सचिव राजन शर्मा ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर ऊना राजेंद्र कौशल, रिपीट डायरेक्टर एलिमेंट्री सोमपाल का भी धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर सेकेंडरी और एलिमेंट्री ऊना के रिकमेंडेशन पर जिलाधीश ऊना ने यह बदलाव किया है जो वर्तमान स्थिति में सराहनीय कदम है।

Latest News