विज्ञापन

धर्मशाला में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सैंटर की उम्मीदों को लगे पंख

धर्मशाला: स्पोर्ट्स सिटी के नाम से विख्यात धर्मशाला को जल्द ही हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सैंटर की सौगात मिल सकती है। हाल ही शीतकालीन प्रवास पर आए सीएम सुक्खू ने इस बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में गहरी रु चि दिखाई है। इसके लिए इद्रनाग के बनोटू में जमीन भी देखी गई थी, लेकिन यह.

- विज्ञापन -

धर्मशाला: स्पोर्ट्स सिटी के नाम से विख्यात धर्मशाला को जल्द ही हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सैंटर की सौगात मिल सकती है। हाल ही शीतकालीन प्रवास पर आए सीएम सुक्खू ने इस बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में गहरी रु चि दिखाई है। इसके लिए इद्रनाग के बनोटू में जमीन भी देखी गई थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट फाइलों में घूमता रहा, लेकिन सीएम सुक्खू के साइट विजिट के चलते इस प्रोजेक्ट के बनने के फिर आसार दिख रहे है।

गौरतलब है कि केंद्रीय खेल मंत्नी अनुराग ठाकुर भी काफी पहले से ही धर्मशाला में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने इसकी स्थापना को लेकर पहले भी कई बार प्रयास किए थे, जो अब फलीभूत होने जा रहे हैं। अगर प्रदेश सरकार हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर के लिए जल्द भूमि का आबंटन कर देती है, तो उनका यह सपना पूरा हो सकता है। इस सेंटर के बन जाने से खेल के क्षेत्न में धर्मशाला के नाम एक और तमगा लग जाएगा।

इस सेंटर में चार सौ मीटर सिंथेटिक एथेलिटक्स टै्रक के अलावा 300 बिस्तर क्षमता वाला होस्टल तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां स्पोट्र्स साइंस सेंटर/स्पोट्र्स मेडिसन सेंटर, रिहैबलिटेशन सेंटर, मल्टीपर्पज हॉल तथा सेंट्रथ और कडीशनिंग हाल भी तैयार किया जाएगा। इस सेंटर में न सिर्फ हिमाचल बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रैक्टिस और खेलों के गुर सीखने के लिए यहां पहुंचेंगे।

Latest News