Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

धन की जगह जन-जन की अहमियत, राहत कार्यों में कोई कमी न छोड़ें अधिकारी : राजेंद्र राणा

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पिछले 2 माह में आपदा ने जो क्षति पहुंचाई है, उसे भूलाया नहीं जा सकता है, लेकिन अब संभलने व आपदा प्रभावित क्षेत्रों व परिवारों को संवारने का समय हैं। इसके लिए जितना भी बजट खर्च होगा, उतनी धनराशि का इंतजाम किया जाएगा। उनके लिए धन की जगह जन-जन अहमियत है। विश्राम गृह सुजानपुर में एस.डी.एम. सुजानपुर व हमीरपुर सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने सुजानरपुर विधानसभा क्षेत्र में बरसात के दौरान हुए नुक्सान बारे फीडबैक ली।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा प्रभावित क्षेत्र व परिवार मदद से छूटना नहीं चाहिए, ऐसा सुनिश्चित किया जाए। वह स्वयं भी इसके बारे में फील्ड से फीडबैक ले रहे हैं तथा जनता के संपर्क में हैं। उन्होंने लोगों को समय पर राहत दी जा रही या नहीं, इसको लेकर भी जानकारी प्राप्त की तथा राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने विधायक राजेंद्र राणा को बताया कि भारी बारिश से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक विभिन्न विभागों का 100 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। इनमें अकेले लोक निर्माण विभाग का ही सर्वाधिक 63 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

तीनों विकास खंड अधिकारियों ने बैठक में यह फीडबैक दी कि जल शक्ति विभाग का सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 35 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने अब तक 9 करोड़ रुपए के नुकसान के बारे में जानकारी दी। जबकि नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से अब तक 40 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण जल शक्ति और विजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके विभागों से संबधित सेवाओं को दोवारा वहाल कर दिया गया हैं।

बैठक में हमीरपुर और सुजानपुर उपमंडलों के एसडीएम के अलावा लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, एस.डी.ओ., सुजानपुर, हमीरपुर और टौणीदेवी के खंड विकास अधिकारी, राजस्व विभाग के सभी तहसीलदार और नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version