16 जनवरी को Congress कार्यालय राजीव भवन में बुलाई अहम बैठक

संगठन और सरकार के बीच तालमेल बनाने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर 16 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, सभी मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष सभी विधायक पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में संगठन और सरकार के बीच तालमेल के साथ ही सरकार की नीतियों को घर घर ले जाने के निर्देश दिए जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशों पर 16 जनवरी को कांग्रेस का कार्यालय राजीव भवन में बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी मंत्री मुख्यमंत्री विधायक पूर्व विधायक और सभी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठे में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के साथी सरकार और संगठन मिलकर प्रदेश में कार्य करेगा और सरकार के नीतियों को घर-घर पहुंचने के साथ ही राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई न्याय यात्रा का संदेश भी कार्यकर्ताओ ओर पदाधिकारियों को दिए जाएंगे।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 98% प्रतिशत हिंदू लोग रहते है ओर सभी की आस्था राम के प्रति है राम के मंदिर का इतना बड़ा जीर्णोद्धार हो रहा है। उसके लिए हम प्रधानमंत्री के आभारी भी है कि उन्होंने इस कार्य की शुरुआत करने के लिए उन्होंने हमें भी आमंत्रित किया है। 22 तारीख को वहां पर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह और धर्म अपनी जगह कुछ लोग इस विषय को लेकर राजनीति करना चाहते हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

- विज्ञापन -

Latest News