आपदा के बीच त्रिलोक जम्वाल ने Congress सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

बिलासपुर (गजेंद्र): प्रदेश में आई आपदा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है, जिसके मद्देनजर बिलासपुर से विधायक व हिमाचल भाजपा कोर कमेटी के सदस्य त्रिलोक जम्वाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आपदा से निपटने के लिए किसी भी तरह की तैयारियां न करने का आरोप लगाया है। त्रिलोक जम्वाल का कहना.

बिलासपुर (गजेंद्र): प्रदेश में आई आपदा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है, जिसके मद्देनजर बिलासपुर से विधायक व हिमाचल भाजपा कोर कमेटी के सदस्य त्रिलोक जम्वाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आपदा से निपटने के लिए किसी भी तरह की तैयारियां न करने का आरोप लगाया है। त्रिलोक जम्वाल का कहना है कि जुलाई माह में आई प्राकृतिक आपदा से सीख लेने के बजाय प्रदेश के मंत्री अपने वर्चस्व की लड़ाई में जुटे रहे और आपदा से निपटने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए, जिसका नतीजा प्रदेश में लगातार आपदा के दूसरे दौर में और भी बड़ी त्रासदी देखने को मिली और कईं लोगों ने अपनी जान गवाई है।

वहीं त्रिलोक जम्वाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए हिमाचल कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार अपने सीमित साधनों से राहत देने के पूरे प्रयास कर रही है जबकि भाजपा नेता केवल राजनीतिक रोटियां सेकने में जुटे हुए है। साथ ही बंबर ठाकुर ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रदेश में आए इस आर्थिक संकट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील करते हुए आपदा की घड़ी में केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर व राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा से अपनी निधि से आपदा पीड़ित लोगों की कितनी मदद किये जाने की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग भी की है।

- विज्ञापन -

Latest News