Income Tax Employees Federation : आयकर कर्मचारी महासंघ उत्तर पश्चिम सर्कल का 37वां द्विवार्षिक सम्मेलन जिला कुल्लू में स्थित स्थानीय इकाई द्वारा कटराईं में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में सर्कल में उत्तर पश्चिम परिक्षेत्र के हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में स्थित आयकर विभाग के सभी कार्यालय शामिल रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिनिधि व अन्य लोगों ने भाग लिया।
सम्मेलन में सम्मानित अतिथि एम.एस. वेंगेटसन, अध्यक्ष आई.टी.ई.एफ., केंद्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के अलावा आर.एस. वालिया और अरविंद डागर जोकि आईटीईएफ, एनडब्ल्यूसी के वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव भी उपस्थित रहे। सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुएरविंद डागर ने बताया कि आई.टी.ई.एफ., कुल्लू इकाई को पहली बार इतने बड़े आयोजन का जिम्मा सौंपा गया और यह पूरी तरह से सफल रहा हैं।
इस दौरान एन.डब्ल्यू.सी. महासंघ के वर्तमान पदाधिकारी संघ सदस्यों के बीच आयकर विभाग के कर्मचारियों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम मे आई.टी.ई.एफ.,एन.डब्ल्यू.सी. के नए नेतृत्व का चुनाव भी शामिल किया गया। जो अगले दो वर्षों के लिए महासंघ के मामलों को चलाएगा। अरविंद डागर ने कहा कि इसके अलावा आयकर के क्षेत्र में बदल रहे परिदृश्य को लेकर भी कर्मचारियों के बीच चर्चा की गई। ताकि उन्हें अगर में समय में दिक्कत का सामना न करना पड़े।