विज्ञापन

जगातखाना ग्राम विकास समिति ने लगाया तीसरा रक्तदान शिविर, जुटाया 30 यूनिट Blood

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर के साथ लगते निरमंड तहसील की तुनन पंचायत के जगातखाना में बुधवार को जगातखाना ग्राम विकास समिति द्वारा तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ललित मोहन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में एसडीपीओ आनी रवि चन्द्र नेगी मौजूद रहे। खनेरी.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : रामपुर के साथ लगते निरमंड तहसील की तुनन पंचायत के जगातखाना में बुधवार को जगातखाना ग्राम विकास समिति द्वारा तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ललित मोहन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में एसडीपीओ आनी रवि चन्द्र नेगी मौजूद रहे। खनेरी अस्पताल में खून की कमी को दूर करने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का पूरा सहयोग मिलता रहा है। जगातखाना ग्राम विकास समिति द्वारा बुधवार को तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समिति के सदस्यों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया और दोपहर बाद तक 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस शिविर का आयोजन समिति के अध्यक्ष चुननी लाल शर्मा और अमर सिंह ठाकुर की देखरेख में किया गया। इन दिनों खनेरी अस्पताल में रक्त की कमी चली आ रही है और इस कमी को दूर करने के लिए शिविर में रक्त एकत्रित कर अस्पताल भेजा गया। रक्तदान शिविर में खनेरी अस्पताल से चिकित्सकों की टीम ने सहयोग किया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समाज में सेवा करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। रक्त की कमी के कारण किसी भी मरीज को रामपुर से बाहर न जाना पड़े, इस उद्देश्य से ही संस्था हर साल शिविर आयोजित करती आ रही है। ग्राम विकास समिति द्वारा युवाओं को समय समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Latest News