Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोलन-सुबाथू मार्ग पर घट्टी तक अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन घंटों लग रहा जाम, जनता परेशान

सोलन-सुबाथू मार्ग पर शहर से घट्टी तक बेतरतीब पार्किंग और अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन घंटों जाम लग रहा है। ऐसे में स्कूली छात्रों, मरीजों, अदालत व अन्य सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आमने सामने भारी वाहनों के आने से उन्हें पास लेना कठिन हो रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से प्रतिदिन की इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

प्रदेश की सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम होना आम हो गया है, लेकिन सोलन में हालात अधिक बदतर होते प्रतीत हो रहे हैं। कारण यह कि सोलन शहर प्रदेश का तेजी से विकसित होता शहर है और यहां भवन निर्माण के साथसाथ नए वाहनों का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है।

सरकार ने वाहनों के बारे में कोई ठोस नीति जल्द न बनाई तो हालत और भी खराब हो सकती है, क्योंकि लोगों के पास वाहनों को खड़ा करने के लिए व्यक्तिगत पार्किंग ही नहीं है, जिससे अधिकतर वाहन सड़कों के किनारे ही खड़े रहते हैं। लोक निर्माण विभाग इस अतिक्रमण को हटाने में पूरी तरह से लाचार साबित हो रहा है। शेष बची सड़क के दोनों ओर वाहनों की अवैध पार्किंग लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है।

सुबाथू मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर होगी कार्रवाई : भीष्म ठाकुर

इस बारे में डीएसपी भीष्म ठाकुर का कहना है कि लोगों को निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सुबाथू मार्ग पर पुलिस को नियमित रूप से गश्त करने के आदेश दिए जाएंगे ताकि अवैध रूप से खड़े वाहनों के चालान काटे जाएं और भविष्य में उन्हें सख्त हिदायत दी जा सके। उन्होंने बताया कि नए यातायात नियमों में कड़े प्रावधान हैं और एक ही स्थान पर बार-बार वाहन खड़ा करने पर आर्थिक दंड स्वत: ही तीन गुना बढ़ जाता है।

पुलिस के सहयोग से हटाएंगे अतिक्रमण: अरविंद शर्मा

इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने भी माना की सुबाथू मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मार्ग पर पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

Exit mobile version