हिमाचल डेस्क : Himachal Pradesh के मंडी जिले अंतर्गत जोगिंद्रनगर पुलिस ने 3 किलो 11 ग्राम चरस तथा 310 ग्राम अफीम के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस गशत के दौरान जोगिंद्रनगर शहर के गुगली खड्ड के पास तीन व्यक्ति पैदल चल रहे थे जब उनकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उनसे यह चरस व अफीम बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों गंगाराम 42 वर्ष गांव सिंघधार, थलटूखोड़, मनीराम 45 वर्ष गांव भमचवान, थलटूखोड़ तथा शेर सिंह 52 वर्ष सिंघधार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।