निरमंड के जुआगी गांव काे मिली सड़क सुविधा, आज (SE) PWD रामपुर, ई. पसांग नेगी करेंगे उद्घाटन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : लोक निर्माण विभाग निरमंड की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना “शिल्ल से जुआगी” सड़क मार्ग शिल्ल से जुआगी 10 किलोमीटर/ 500 मीटर लंबी सड़क जो आजादी के 76 वर्षों के बाद बनाकर तैयार हुआ और आज जनता के लिए समर्पित हो जाएगा। सड़क मार्ग के जुआगी पहुंचने पर गांव में खुशी की.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : लोक निर्माण विभाग निरमंड की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना “शिल्ल से जुआगी” सड़क मार्ग शिल्ल से जुआगी 10 किलोमीटर/ 500 मीटर लंबी सड़क जो आजादी के 76 वर्षों के बाद बनाकर तैयार हुआ और आज जनता के लिए समर्पित हो जाएगा। सड़क मार्ग के जुआगी पहुंचने पर गांव में खुशी की लहर हैं।

इस सड़क मार्ग से शिल्ल, नागेड़, धाराबाग, तिंदर, प्रांगचा, रकानी, ओडीधार, जुआगी, के हजारों बाशिंदे लाभाविंत होंगे। वीरवार को इस सड़क मार्ग से हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर डिपो का सफल ट्रायल हुआ। बस की सफल ट्रायल पर गांव पहुंचे पर गांव के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बस चालक और परिचालक एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। आज इस सड़क का प्रदेश के लोक निर्माण विभाग रामपुर वृत के पीडब्ल्यूडी एस. ई. अधिकारी “इंजीनियर पसांग नेगी” इस सड़क मार्ग का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News