Kullu Police ने नशे के खिलाफ मुहिम की तेज, 32 मामलों में पकड़ी 23 किलो चरस की नष्ट

कुल्लूः कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। पुलिस ने मनाली और पतलिकुल थाने में 32 मामलों में पकड़ी गई 23.260 किलो चरस को आज पुलिस द्वारा जलाया गया है। कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गुरुदेव ने बताया कि आज अलग-अलग 32 मामलों में पकड़ी गई 23.260 किलो चरस.

कुल्लूः कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। पुलिस ने मनाली और पतलिकुल थाने में 32 मामलों में पकड़ी गई 23.260 किलो चरस को आज पुलिस द्वारा जलाया गया है।

कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गुरुदेव ने बताया कि आज अलग-अलग 32 मामलों में पकड़ी गई 23.260 किलो चरस को जलाया गया है। 17 मामले मनाली और 15 मामले पतलीकुल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दर्ज किए गए थे। पिछले एक साल के अंदर पुलिस ने करीब 250 लोगों को NDPS एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस लगातार जिले में नशे की रोकथाम में जुटी हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News