विज्ञापन

जालपा माता मंदिर गलु में आयोजित होगा भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण

धर्म जागरण समाज सुधार समिति हारगुणैन व रोपा पधर द्वारा जालपा माता मंदिर गलू में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई।

जोगिंदर नगर: धर्म जागरण समाज सुधार समिति हारगुणैन व रोपा पधर द्वारा जालपा माता मंदिर गलू में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई।बैठक की अध्यक्षता भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा अभियान के नगर सह संयोजक खुशबू शर्मा द्वारा की गई।बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया की मंदिर में भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण व हवन किया जाएगा।इस दौरन मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा। भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा अभियान के शानन बस्ती संयोजक मुकेश ने कहा की बस्ती में 1500 घरों तक पूजित अक्षत निमत्रण पहुंचाए गए हैं। साथ ही समस्त गांव वासियों को इस भव्य कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया गया है।


इस दौरान समिति के सदस्य मुकेश, विरी सिंह, विधि चन्द, शेर सिंह, दूनी चंद, शंकर, घनश्याम, सुरेंद्र कुमार,कृष्ण, संजय, अमर सिंह, पवन, सत्यपाल अवस्थी, कर्म सिंह,हिमांशु, श्यामी देवी, कोशल्या, कविता देवी, इंदू, जमना देवी इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Latest News