ऊना (राजीव भनोट): हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर से माफिया पर कड़ा प्रहार किया। मुकेश अग्निहोत्री में सोमवार को जारी बयान में माफिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि माफिया को हिमाचल छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि माफिया को किसी भी स्तर पर बक्शा नहीं जाएगा, सहन नहीं किया जाएगा, कोई कितना बड़ा भी व्यक्ति क्यों ना हो माफिया के साथ किसी भी प्रकार की सांठ गांठ नही चलेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि समूचे हिमाचल में खनन, चित्ता, वन व दड़ा सट्टा माफिया की कमर तोड़ने के लिए काम किया जाए ।उन्होंने कहा कि चीट्टा माफिया हिमाचल का दुश्मन है ,जो हिमाचल की नौजवान पीढ़ी को बर्बाद करने का काम कर रहा है ,परिवारों को बर्बाद कर रहा है, ऐसे में हम हिमाचल की नौजवान पीढ़ी को खराब नहीं होने देना चाहते ।उन्होंने कहा कि जो भी चोर रास्ते हैं उन्हें बंद किया जाए ,पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करें और 5 ग्राम से कम नशे पर भी जमानत न हो इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है ताकि कानून में संशोधन हो। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल नशा मुक्ति बने इसके लिए सबको सहयोग करना होगा ।उन्होंने कहा कि नशा जिस प्रकार से बढ़ रहा है यह चिंता का विषय है, इसलिए प्रशासन ,पुलिस विभाग, स्कूल, सामाजिक संस्थाएं सब नशा मुक्त हिमाचल बनाने में सहयोग करें और परिवार सहयोग करें। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वन माफिया पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है जंगल काटे जा रहे हैं अवैध रूप से जंगल काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी ।उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के पेड़ नहीं कट सकता है।वन माफिया पर पुलिस ने बेहतरीन कार्रवाई की है और आगे भी इसी प्रकार से वन माफिया पर कार्रवाई की जाए ।उन्होंने कहा कि खनन को किसी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा, खनन विनाश का कारण बन रहा है, इसलिए जो तय मापदंड है उसके अनुसार सरकार की स्वीकृति विभाग की अनुमति से नियमों के अनुसार खनन हो, जो अवैध खनन है ,मशीनी खनन है इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए काम किया जाए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दड़ा सट्टा बढ़ रहा है ,इसको खत्म करने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस पर भी समाज ध्यान दें ,पुलिस ध्यान दें,जिस भी प्रकार से दड़ा,सट्टा बड़ा है चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि इसको लेकर के भी कानून बनाने की बात होगी तो हम सरकार में इसकी बात रखेंगे ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन के इस समय में प्रदेश सरकार पूरी की जान के साथ काम कर रही है, लोगों को राहत देने के लिए कम कर रही है, विभाग काम कर रहे हैं, कर्मचारी काम कर रहे हैं ,अधिकारी काम कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पूरी सरकार जनता को राहत देने के लिए जुटी हुई है और हर जगह संभव कार्य किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केवल राजनीति करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता रोजाना सरकार पर टीका टिप्पणी करते हैं ,सरकार को सलाह देते हैं भाजपा के नेता खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखे। उन्होंने कहा कि आपदा के दिनों में भी भाजपा के नेताओं ने राजनीति नहीं छोड़ी ,कार्यक्रम नहीं छोड़े और नाच गाना करते रहे हैं। 360 से अधिक मौतें हुई है ,बावजूद इसके भाजपा के नेताओं ने नाच गाने किए शर्म आनी चाहिए । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर गारंटी को भी पूरा करेंगे ।उन्होंने कहा कि भाजपा केवल आज भी राजनीति कर रही है गारंटीयों का पूछ रही है ,मुकेश ने कहा कि हम थोक बजा कर कह रहे है, हर गारंटी को करेंगे। ओपीएस दे दी है, 300 यूनिट बिजली के भी देंगे, ₹1500 महिलाओं के भी देने की योजना बना रही है सरकार समिति काम कर रही है और पेंशन बड़ा करके 1500 दे भी दिए हैं और लोहल स्पीति में मिलने शुरू हो जाएंगे ।उन्होंने कहा कि भाजपा चिंता ना करें गारंटीयों कि हम करेंगे पुरी। उन्होंने कहा कि सरकार पर सवाल उठाने वाले भाजपा के नेता स्वयं फील्ड में जाकर के देखे कि किस प्रकार से सरकार बिना भेदभाव के मदद कर रही है ।उन्होंने कहा कि हम लगातार फील्ड में रहकर जनता का दुख दर्द जान रहे हैं और जो भी संभव होगा दिल खोलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी ,बिजली, सड़क प्राथमिकता पर है और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुचारु किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का 12000 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से उस तरह की मदद नहीं मिली है ,पैकेज मिलना चाहिये,राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया है, हिमाचल ने प्रदेश में आई बाढ़ को राज्य आपदा घोषित किया है ।उन्होंने कहा कि अनेक सरकारों ने हिमाचल प्रदेश की मदद की है जिनके हम आभार व्यक्त करते हैं ,सामाजिक संगठन मदद कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा केवल दिखावे के लिए आंसू बहा रही है और कोई मदद लाने में भाजपा के नेता सफल नहीं हुए है।