सुजानपुर : बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने धार बगेहड़ा में साढ़े 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नगर परिषद सुजानपुर के कूड़ा संयंत्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। अब कूड़ा संयंत्र बनने से शहर भी साफ-सुथरा होगा तथा कूड़-कचरे का भी सही रूप से निष्पादन होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को भी इससे कोई कोई नुक्सान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित और संवेदनशील बनाने की सख्त जरूरत है। इस संबंध में शैक्षणिक संस्थान, मीडिया और अन्य सामाजिक संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन समाज की संस्कृति को निखारने में मदद करता है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि हर गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩा उनकी प्राथमिकता में है। गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएं जाए, इस पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। जनता के कार्य घर-द्वार पर किए जाएं, इसके लिए वह स्वयं पंचायतों का क्रमवार दौरा कर रहे हैं। क्षेत्र के गांवों में लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दूरदराज के क्षेत्रों की जनता को इससे काफी ज्यादा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट बराबर ली जा रही है, ताकि किसी कार्य में किसी भी स्तर पर लेटलतीफी न बरती जाए।