सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए बन रही वरदान, ग्रामीण क्षेत्र में घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं

सुजानपुर (गौरव जैन) : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर एवं प्रयास संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही संसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। घर द्वार पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ निशुल्क हेल्थ चेकअप, निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा.

सुजानपुर (गौरव जैन) : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर एवं प्रयास संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही संसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। घर द्वार पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ निशुल्क हेल्थ चेकअप, निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को सासद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विशेष शिविर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरी पंचायत घर में लगाया गया।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, 21 लोगों की मौत, 18 घायल

इस मौके पर पंचायत प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर में भाग लिया। विभागीय टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। पंचायत प्रधान प्रीतम चंद, भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष संसार चौहान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से जो यह स्वास्थ्य सेवा निशुल्क लोगों के लिए चलाई गई है एक अनूठी पहला है, जिसे लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Varanasi में ट्रक और कार की हुई जबरदस्त टक्कर, 8 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से 40 तरह के निशुल्क हेल्थ चेकअप यहां पर करवाए जा रहे हैं। निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ-साथ उनके प्रयासों से बड़े-बड़े स्वास्थ्य शिविर जिसमें हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। लगातार लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगातार लगते रहने चाहिए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य लाभ घर द्वार पर मिलता रहे। इससे लोगों के पैसों की बचत तो होती है और सबसे बड़ी बात यह है कि कहीं पर भी आना जाना नहीं पड़ता घर द्वार पर ही तमाम हेल्थ टेस्ट हो जाते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News