राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के बच्चों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

सुजानपुर (गौरव जैन) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में गुरुवार को बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने के साथ पोस्ट बनाकर तमाम जानकारियां दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर रत्नचंद डॉ वासुदेव शर्मा, प्रवक्ता हिंदी प्रवक्ता रजनी शर्मा, प्रवक्ता रसायन विज्ञान सीमा.

सुजानपुर (गौरव जैन) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में गुरुवार को बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने के साथ पोस्ट बनाकर तमाम जानकारियां दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर रत्नचंद डॉ वासुदेव शर्मा, प्रवक्ता हिंदी प्रवक्ता रजनी शर्मा, प्रवक्ता रसायन विज्ञान सीमा रणौत, टीजीटी मेडिकल विजय कुमार, टीजीटी आर्ट्स विद्यालय के अन्य अध्यापक शामिल रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर रतन चंद वासुदेव प्रवक्ता हिंदी द्वारा ऊर्जा संरक्षण के टिप्स बच्चों को दिए गए। इस दौरान जागरूकता रैली सुजानपुर स्कूल से शुरू होकर मध्य मैदान से होते हुए पूरे शहर में निकली और लोगों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के छात्रों द्वारा लगातार जागरूक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाती हैं।

- विज्ञापन -

Latest News