हिमाचल में आग से नौ दुकानें,चार रिहायशी मकान जलकर खाक

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार इलाके में पुराने बस अड्डे पर सोमवार तड़के लगी भीषण आग में कम से कम नौ दुकानें और चार रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, अलबत्ता एक व्यक्ति.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार इलाके में पुराने बस अड्डे पर सोमवार तड़के लगी भीषण आग में कम से कम नौ दुकानें और चार रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए।

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, अलबत्ता एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। आग रविवार मध्यरात्रि करीब दो बजे लगी और इसमें नौ दुकानें और चार मकान जल कर राख हो गये। आग लगने के समय बाजार में लोग गहरी निंद्रा में सो रहे थे। रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड के प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह और वीरभद्र सिंह ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस विभाग को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही अग्नि शमन टीमें, पुलिस, स्थानीय लोग और व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, कुल्लू जिला उपायुक्त सहित प्रशासनिक अमला भी मध्य रात्रि मौके पर पहुंचा, लेकिन काष्ठ कुनी की बनी दुकानें और घर देखते ही देखते धू-धू कर जल गए। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। इस आग के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में हुये नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News