Kullu में अब आवारा कुत्तों से लोगों को मिलेगी निजात, नगर परिषद ने किया ये काम शुरु

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू नगर परिषद में अब लोगों को आवारा कुत्तों से निजात मिलेगी। नगर परिषद कुल्लू के द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद कुल्लू के द्वारा सरवरी में एक भवन में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है और वहीं पर उनके स्वास्थ्य की.

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू नगर परिषद में अब लोगों को आवारा कुत्तों से निजात मिलेगी। नगर परिषद कुल्लू के द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद कुल्लू के द्वारा सरवरी में एक भवन में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है और वहीं पर उनके स्वास्थ्य की भी देखभाल की जा रही है। कुत्तों के स्वस्थ होने पर उन्हें वापस शहर में छोड़ दिया जाएगा। इससे पहले नगर परिषद कुल्लू की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी कि शहर में आवारा कुत्तों के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब आवारा कुत्तों को पड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी।

वहीं बैठक में मनाली से संस्था को भी इसमें शामिल करने की बात कही गई थी और अब कुल्लू शहर में मनाली से संस्था के द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है और उनकी नसबंदी की जा रही है। मनाली स्ट्रेस संस्था से जुड़े पदाधिकारी कमलेश कुमार का कहना है कि संस्था इससे पहले भी जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में इस तरह का अभियान चला चुकी है। मनाली में भी कहीं आवारा कुत्तों को पड़कर उनकी नसबंदी की गई ताकि आवारा कुत्ते लोगों को परेशान ना कर सके अब नगर परिषद कुल्लू के सहयोग से यहां भी इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिन कुत्तों को पकड़ा जा रहा है। उनके स्वास्थ्य की पूरी देखभाल की जा रही है। स्वस्थ होने के बाद कुत्तों को वापस शहर में छोड़ दिया जाएगा।

वहीं नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि कुल्लू शहर में आए दिन लोगों को शिकायत थी कि आवारा कुत्तों के चलते छोटे बच्चों का महिलाओं का घरों से निकलना दुबर हो गया है। अब 35 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की गई है और आने वाले दिनों में और कुत्तों को भी पकड़ कर उनकी नसबंदी की जाएगी। बीआर नेगी ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू के द्वारा इसके लिए मनाली से संस्था को बजट भी उपलब्ध करवाया गया है। नसबंदी के बाद कुत्तों पर निशान लगाए जाएंगे और उन्हें शहर में छोड़ दिया जाएगा। वहीं उन्होंने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि बच्चे कुत्तों को पकड़ने में मनाली से संस्था का सहयोग करें।

- विज्ञापन -

Latest News