आर्यावर्त एजुकेशन वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी रामपुर के पदाधिकारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : आर्यव्रत एजुकेशनल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी रामपुर के पदाधिकारियों ने उप-मण्डल अधिकारी रामपुर बुशहर निशांत तोमर को शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं की वास्तविक स्थिति जानने और आमजनता की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चिन्हित मुख्य स्थानों पर स्थापित खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। आर्यव्रत.

रामपुर बुशहर (मीनाक्षी) : आर्यव्रत एजुकेशनल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी रामपुर के पदाधिकारियों ने उप-मण्डल अधिकारी रामपुर बुशहर निशांत तोमर को शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं की वास्तविक स्थिति जानने और आमजनता की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चिन्हित मुख्य स्थानों पर स्थापित खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। आर्यव्रत सोसाइटी ने एसडीएम रामपुर को रामपुर शहर के आसपास लोगों की सुरक्षा अव्यवस्था से अवगत करवाते हुए बताया कि रामपुर बुशहर में आए दिन अपराधिक व सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अतिरिक्त शरारती तत्व भी काफी सक्रिय रहते हैं।

मिली जानकरी के मुताबिक रामपुर में स्थापित 28 में से 22 सीसीटीवी कैमरे पिछले 2-3 माह से ठप्प पड़े हैं, जिसके कारण उक्त घटनाओं की वास्तविक स्थिति को कैमरे में कैद नहीं किया जा रहा है। शरारती तत्वों के होंसले और भी बुलंद होते जा रहें हैं। बीते मार्च महीने में रामपुर में बाइक-कार टक्कर में दो युवकों की जान चली गई थी। वहीं बीते शुक्रवार की रात भी नए बस अड्डे में अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट के बाद 18 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।

उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई इन दोनों घटनाओं के दौरान दुर्घटना स्थल के आसपास स्थापित सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए। यदि वे सीसीटीवी कैमरे ठीक होते तो पुलिसिया जाँच में अहम कड़ी का काम करते और इन असमाजिक तत्वों को आसानी से सलाखों के पीछे भेजने में मदद मिलती। उन्होंने एसडीएम रामपुर से आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर इन खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को इनको स्थापित करने वाली संबंधित कंपनी से इन्हें शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाए जाने की मांग की है। साथ ही इनके खराब पड़े रहने के लिया जवाब तलब करने की बात कहीं है।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे सही होने से हर पल असमाजिक तत्वों पर तीसरी आँख का पहरा रहेगा और लोगों की सुरक्षा व्यवस्था भी बने रहेंगी। इस दौरान आर्याव्रत एजुकेशनल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी रामपुर के सलाहकार मनीष शर्मा,सचिव ओम बगई कोषाध्यक्ष दीवान सिंह लक्टू पीयूष प्राथी चुनी लाल रोषटा चंद्र प्रकाश निधि शर्मा अनिल अन्य सदस्य मौजूद रहें।

- विज्ञापन -

Latest News