खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही बनता है महान खिलाड़ी: समाजसेवी प्रकाश सड़ियाल

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। आने वाली 30 दिसंबर तक मैदान के भीतर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। सुजानपुर क्रिकेटर ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन पवन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में एक दर्जन से ज्यादा टीमें भाग ले रही हैं। बुधवार को.

सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। आने वाली 30 दिसंबर तक मैदान के भीतर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। सुजानपुर क्रिकेटर ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन पवन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में एक दर्जन से ज्यादा टीमें भाग ले रही हैं। बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विशेष रूप से इलाके के समाजसेवी प्रकाश सड़ियाल ने शिरकत की खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद विधिवत्त प्रतियोगिता को शुरू करवाया।

अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है। जब भी मौका मिले इस तरह की खेलों में अवश्य भाग ले उन्होंने कहा की नशा त्यागो खेल अपनाओ इस अभियान को आगे बढ़ाओ इसलिए जब भी कोई टूर्नामेंट कहीं भी आयोजित होता है उसमें खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग ले। उन्होंने आयोजन टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह लगातार इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करते रहते रहे भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित हो ऐसी मेरी मंगल कामना है। इससे पहले यहां पहुंचे मुख्य अतिथि का आयोजन टीम प्रबंधक पवन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जिला कांगड़ा की लाहडू टीम और ड्रीम इलेवन के मध्य खेला गया।

- विज्ञापन -

Latest News