हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों के उत्थान के लिए शीघ्र लाई जाएगी ओपन पॉलिसी: CM Sukhvinder Sukhu

मनाली: हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए शीघ्र ओपन पॉलिसी लाई जाएगी। वही कुल्लू, शिमला ,मनाली कसौली, धर्मशाला के पर्यटक स्थलों में रात्रि 12:00 बजे तक पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, ब ढ़ावे खुले रहेंगे। यह बात मनाली में प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए.

मनाली: हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए शीघ्र ओपन पॉलिसी लाई जाएगी। वही कुल्लू, शिमला ,मनाली कसौली, धर्मशाला के पर्यटक स्थलों में रात्रि 12:00 बजे तक पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, ब ढ़ावे खुले रहेंगे। यह बात मनाली में प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई पर्यटन स्थल है जो बहुत ही मनोरम और आकर्षित है इनको विकसित व उत्थान करने के लिए शीघ्र ही ओपन पॉलिसी और बजट पास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनाथ बच्चों के लिए सरकार उनके रहन सहन व पढ़ाई लिखाई का जिम्मा लेगी । उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए सरकार बनी है और प्रदेश के सभी जिलों में एक समान विकास किया जाएगा ।

गौर है कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी मनाली में राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव का आगाज करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मनाली पहुंचे। मनाली पहुंचने पर मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गॉड की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वही सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए हजारों समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचे थे सभी लोगों से मिलने के पश्चात मुख्यमंत्री माल रोड मनाली घूमने पहुंचे ।मालरोड पर देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए पर्यटकों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की और सेल्फी खींची।

जैसे ही माल रोड पर मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा तो सेल्फी लेने वालों की होड़ सी लगी। हर एक व्यक्ति अपने मोबाइल में मुख्यमंत्री की फोटो कैद करने में लगे थे और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सुरक्षा गार्डों को भीड़ को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी आपको बता दें कि 31 दिसंबर और न्यू ईयर को मनाने के लिए मनाली में लाखों की संख्या में देश के विभिन्न कोणों से पर्यटक पहुंचे हैं और शाम को माल रोड पर पर्यटकों की चहलकदमी देखते ही बनती है इसी भीड़ में जब मुख्यमंत्री का काफिला माल रोड पर पहुंचा तो माल रोड मुख्यमंत्री को देखने के लिए भीड़ लगी।

हिमाचल प्रदेश के वहीं विभिन्न जिलों से आए लोगों के साथ सेल्फी खींची। इस मौके पर उनके साथ मनाली के विधायक भुवनेश्वर गॉड के अलावा कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसपी कुल्लू गुरुदेव सिंह शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर सहित मनाली के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

- विज्ञापन -

Latest News