23 और 24 अगस्त को Himachal में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 8 जिलों में अधिक बारिश की संभावना

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश में आज से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गई है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिशें होने की संभावना जताई है। आठ जिलों में ज्यादा.

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश में आज से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गई है। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिशें होने की संभावना जताई है। आठ जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है जिसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर ऐहतियात बरतने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 23 और 24 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है ऐसे में प्रदेश के 8 जिलों सिरमौर, शिमला, सोलन ,हमीरपुर ,कांगड़ा चंबा ,बिलासपुर और मंडी में ज्यादा बारिश हो सकती है।सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस दौरान फ्लैश फ्लड, बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है।

- विज्ञापन -

Latest News