IGMC से PGI Chandigarh रेफर मरीज नहीं भटकेंगे अब, प्रशासन ने शुरू की विशेष एंबुलेंस

शिमला : सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला से अब पीजीआई चंडीगढ़ रेफर मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है। बीते 2 साल से खराब पड़ी जीवन दायनी एंबुलेंस अस्प्ताल प्रशासन ने मेंटेनेंस करवा कर फिर से शुरू कर दी है। आइजीएमसी में डिप्टी एमएस डा. अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि.

शिमला : सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला से अब पीजीआई चंडीगढ़ रेफर मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है। बीते 2 साल से खराब पड़ी जीवन दायनी एंबुलेंस अस्प्ताल प्रशासन ने मेंटेनेंस करवा कर फिर से शुरू कर दी है। आइजीएमसी में डिप्टी एमएस डा. अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एंबुलेंस एक साल से बंद पड़ी थी, लेकिन अब यह फिर शुरू कर दी है। अब पीजीआई रेफर होने वाले गंभीर मरीज को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस अस्पताल प्रशासन के अंडर रहेगी ओर एमएस की अनुमति से मरीज को पीजीआई छोड़ा जा सकेगा। उनका कहना था कि अभी तक यह सुविधा अस्प्ताल में नहीं थी और निजी अस्पताल से एंबुलेंस मंगवानी पड़ती थी, जो काफ ी महंगी थी। इससे मरीजो को राहत मिलेगी।

एंबुलेंस में यह रहेगी सुविधा

मरीजों को रेफर करने के लिए एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा होगी, पेशेंट को वेंटीलेटर की सुविधा मिलेगी, ’इंटर फेसिलिटी ट्रांसफर, ट्रेंड मेडिकल टेक्निशियंस ड्यूटी देंगे। आईजीएमसी प्रशासन एक साल बाद मरीजों को यह सुविधा देने जा रहा है। अभी इसके लिए एसओपी तैयार की जा रही है। ऑपरेशन और मेंटेंस का खर्चा निकालने के लिए इसमें कुछ चार्ज लगाए जाएंगे। डॉ अमन का कहना है कि यह हॉस्पिटल की ही एंबुलेंस होगी। एमएस के ऑर्डर पर यह एंबुलेंस चलेगी। उन्होंने कहा कि हेल्थ कार्ड धारकों को फ्री में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा यह एंबुलेंस ढाई साल पहले हर मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई थी। लेकिन बीते एक साल से यह बंद पड़ी थी जिसे अब फिर से शुरू किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News