Prem Kumar Dhumal की अनुपस्थिति में बधाई देने वालों का उमड़ा जनसैलाब, Anurag Thakur ने जताया आभार

हमीरपुर (कपिल) : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के 79वें जन्मदिन में उनकी अनुपस्थित होने के बावजूद भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धूमल की अनुपस्थिति का मुख्य कारण उनके बड़े भाई रूप लाल धूमल जालंधर में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जिस कारण धूमल जालंधर में ही.

हमीरपुर (कपिल) : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के 79वें जन्मदिन में उनकी अनुपस्थित होने के बावजूद भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धूमल की अनुपस्थिति का मुख्य कारण उनके बड़े भाई रूप लाल धूमल जालंधर में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जिस कारण धूमल जालंधर में ही हैं। धूमल की अनुपस्थिति के कारण उनके आवास समीरपुर में बधाई देने वालों का जनसैलाव उमड़ा हुआ था। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व लोगों की बधाइयां स्वीकार कीं और घर पर आए हुए सभी का आभार भी जताया है।

अनुराग ने कहा कि सालों तक जनता की सेवा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने की है इसलिए लोगों का प्यार आज भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में भी धूमल के द्वारा तत्परता से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाया जाता है और जो विकास अपने कार्यकाल में किया है उसी के चलते पूरे प्रदेश के लोगों को अपार स्नेह आज भी झलकता है। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर सोमवार प्रात: ही राधा स्वामी सत्संग परौर से आशीर्वाद लेकर समीरपुर पहुंचे। इस मौके पर भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों, मोचरें सहित कार्यकर्ताओं ने अनुराग से भेंट कर धूमल जन्मदिवस की बधाई दी।

- विज्ञापन -

Latest News