- विज्ञापन -

प्रेस क्लब ऊना ने रोपे 862 पौधे, वन विभाग के साथ मिलकर किया कार्यक्रम

ऊना (राजीव भनोट /सतविंद्र लठ): प्रेस क्लब ऊना व वन विभाग ने संयुक्त रूप से पौधारोपण का कार्यक्रम बनगढ़ में किया ।इस दौरान प्रेस क्लब व वन विभाग की टीम ने 862 पौधे विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे ।वन विभाग द्वारा क्षेत्र में किए गए इस पौधारोपण का मकसद पर्यावरण को स्वच्छ रखना ,प्रकृति का.

- विज्ञापन -

ऊना (राजीव भनोट /सतविंद्र लठ): प्रेस क्लब ऊना व वन विभाग ने संयुक्त रूप से पौधारोपण का कार्यक्रम बनगढ़ में किया ।इस दौरान प्रेस क्लब व वन विभाग की टीम ने 862 पौधे विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे ।वन विभाग द्वारा क्षेत्र में किए गए इस पौधारोपण का मकसद पर्यावरण को स्वच्छ रखना ,प्रकृति का संरक्षण ,जंगल के क्षेत्र को बढ़ाना है। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने पौधे रोपे और सभी से आग्रह किया कि हर कोई पौधे रोपने का काम करे। वन विभाग के अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि वन विभाग ने प्रेस क्लब के सहयोग से पौधे रोपे हैं, उन्होंने कहा कि जिला ऊना में 2 लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे ,हमारा प्रयास है कि हम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर पर्यावरण का संदेश भी दे रहा है, पौधारोपण के कार्य को भी आगे बढ़ा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News