विज्ञापन

बिलासपुर में उचित मूल्य की दुकानों का होगा निरक्षण, उत्तम राशन वितरण से बढ़ा जनता का भरोसा

इस दौरान विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि सभी दुकानों में उपलब्ध राशन सही मात्रा और गुणवत्ता में लोगों को प्रदान किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

बिलासपुर (सुभाष ठाकुर): खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक, ब्रिजेंद्र पठानिया ने झंडूता में उचित मूल्य की दुकानों का निरक्षण एवं जांच की व्यवस्था की। इस दौरान विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि सभी दुकानों में उपलब्ध राशन सही मात्रा और गुणवत्ता में लोगों को प्रदान किया जा रहा है।

पठानिया ब्रिजेंद्र ने बताया कि निरक्षण से न केवल दुकानों की गुणवत्ता की जांच की जाती है, बल्कि यह भी देखा जाता है कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर निरक्षण करता रहता है जिससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुनिश्चित राशन मिल सके। इस निरक्षण के दौरान विभिन्न दुकानों की स्थिति का जायजा लिया गया और सुनिश्चित किया गया कि खाद्य सामग्री के सभी मानकों का पालन हो रहा है या नही।

उन्होने कहा कि विभाग का मानना है कि इस तरह के निरक्षण से जनता में भरोसा बना रहता है तथा उचित मूल्य पर उपलब्ध राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आती है। ब्रिजेंद्र पठानिया ने बताया आगे भी इसी तरह से ज़िला में यह निरक्षण जारी रहेगा । ताकि लोगों को अच्छी गुणवत्ता का राशन मिल सके।

Latest News