सरस मेलाः उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने स्वयं सहायता समूह के लोगों के साथ डाली नाटी

सुजानपुर : होली मेले में पहली बार लगाए गए 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेले का विधिवत समापन हो गया है। उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक द्वारा मंगलवार को विधिवत मेले का समापन किया गया। इस दौरान यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे सहायता समूह को सम्मानित किया गया। उपायुक्त हमीरपुर दोपहर बाद उपमंडल मुख्यालय.

सुजानपुर : होली मेले में पहली बार लगाए गए 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेले का विधिवत समापन हो गया है। उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक द्वारा मंगलवार को विधिवत मेले का समापन किया गया। इस दौरान यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे सहायता समूह को सम्मानित किया गया। उपायुक्त हमीरपुर दोपहर बाद उपमंडल मुख्यालय पहुंचने पर मेला एवं उपमंडल अधिकारी हरीश गज्जू सहित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उपायुक्त ने राष्ट्रीय सरस मेले में विशेष रूप से पहुंची और सहायता समूह से मिलकर इस मेले में किस तरह का अनुभव रहा इसको लेकर चर्चा की। बता दें, 5 मार्च से राष्ट्रीय होली मेला शुरू हुआ है, जिसका विधिवत समापन 8 मार्च को हो गया था, लेकिन सरस मेला 10 दिनों तक चला था जिसके चलते इसका मंगलवार को समापन किया गया। देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे सहायता समूह ने अपने राज्य के व्यंजनों उत्पादों एवं अन्य तोर तरीकों से जहां लोगों को अवगत करवाया और इस मेले के माध्यम से आजीविका के साधन भी उत्पन्न किए।

अनुमानित इस मेले में लगभग 40 लाख रुपए का कारोबार हुआ है। इस मेले में सहायता समूह द्वारा खानपान की वस्तुएं घरेलू उत्पाद हथकरघा उत्पाद बेचे गए एवं लजीज व्यंजन बनाकर लोगों को खिलाए गए। विशेष रूप से इस मेले में नृत्य कला का भी आयोजन हुआ, जिसमें नाचते गाते हुए लोगों ने भी आनंद उठाया। इस दौरान यहां विशेष रुप से पहुंचे राज्य एवं अलग-अलग राज्यों के सहायता समूह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त हमीरपुर ने मेला एवं उप मंडल अधिकारी हरीश गज्जू को भी बेहतरीन मेला आयोजित एवं संपन्न करवाने के लिए सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि पहली बार राष्ट्रीय सरस मेला यहां आयोजित हुआ है और इसका यहां की जनता ने मेले में आने वाले लोगों ने भरपूर आनंद उठाया है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि 10 दिनों तक चला यह राष्ट्र स्तरीय सरस मेला विधिवत संपन्न हुआ है। रोजगार की दृष्टि से यह मेला पूरी तरह सही रहा है भविष्य में भी इस तरह के मेले आयोजित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने सरस मेले के समापन पर जमकर डांस किया। समूह के लोगों के साथ नाटी डालते हुए उन्होंने धमाल मचाई। इस दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News