विज्ञापन

इंग्लैंड में 5000 मीटर दौड़ में ‘Sawan Barwal’ ने गोल्ड मेडल अर्जित कर बजाया भारत का डंका

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके जोगिंद्रनगर से संबंध रखने वाले सावन बरवाल के हौंसले बुलंद है।

जोगिंदर नगर (राजीव बहल):अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके जोगिंद्रनगर से संबंध रखने वाले सावन बरवाल के हौंसले बुलंद है। जिसके चलते सावन बरवाल ने इंग्लैंड में आयोजित 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में भारत का डंका बजाया है। हालांकि सावन इंग्लैंड में ओलंपिक गेम्स की तैयारी के लिए हाल ही में गया था। रिलाइस द्वारा स्पॉन्सर यह धावक विदेशी खेल सुविधा, साइंस ऑफ स्पोर्ट ट्रेनिंग सहित अन्य तकनीकी विदेशी कोच द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।

इस दौरान सावन बरवाल ने इंग्लैंड में चल रही 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भारत की ओर से भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले सावन बरवाल ने कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (ओडिशा) में संपन्न हुई तीन दिवसीय 27वीं राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड हासिल किया है।सावन बरवाल की इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बधाई दी है।उन्होंने कहा की सावन की मेहनत और दृढ़ निश्चय से उसका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई होना तय है और उन्हें पूरा विश्वास है की वह भारत के लिए ओलंपिक मेडल लायेगा।

Latest News