बस स्टैंड की स्थिति को सुधारने के लिए SDM ने दिए निर्देश, कहा- लगाया जाम तो होगा चालान

सुजालपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर बस स्टैंड पर लगने वाले लंबे जाम से अब शहरवासियों को राहत मिलने वाली है। बस स्टैंड पर व्यवस्था सही करने के लिए खुद उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को बस स्टैंड पर पहुंचकर उन्होंने तमाम बस चालकों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने.

सुजालपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर बस स्टैंड पर लगने वाले लंबे जाम से अब शहरवासियों को राहत मिलने वाली है। बस स्टैंड पर व्यवस्था सही करने के लिए खुद उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को बस स्टैंड पर पहुंचकर उन्होंने तमाम बस चालकों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर घंटों पहले बसें खड़ी नहीं होंगी, जिस बस का समय है, वहीं बस मात्र 15 से 20 मिनट पहले यहां पहुंचेंगे। सवारियां भरेगी और अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाएगी। 15 से 20 मिनट का समय ही बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने का दिया जाएगा। कोई भी बस निजी या सरकारी अगर इस समय अवधि से पहले यहां पहुंचति है, ताे उसका चालान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर बस स्टैंड पर लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है और इसका मुख्य कारण लंबे समय तक बसें बस स्टैंड पर खड़ी रहती हैं, जिस बस में 12 बजे जाना होता है वह 9 या 10 बजे यहां आकर खड़ी हो जाती है। दोपहर 3 बजे जाने वाली बस 12 और 1 बजे यहां खड़ी हो जाती है, जिसके कारण यहां जाम वाली स्थिति सामने आ रही है।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बस चालक बसे कहां खड़ी करनी है। इसके लिए खुद स्थान चिन्हित करें, जिसको जहां पर स्थान मिलता है, वहां पर बसे खड़ी करें। बसें खड़ी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी यातायात असुविधा ना हो। उन्होंने कहा समय पर बसें बस स्टैंड पहुंचे निर्धारित समय पर बसों में सवारियां बैठाए और उसके बाद यहां से निकल जाएं। ताकि जाम जैसी स्थिति ना बने इसके साथ ही उन्होंने अन्य वाहन चालकों को भी निर्देश दिए हैं कि बेवजह बस स्टैंड वाले स्थान पर कोई भी गाड़ी छोटी या बड़ी खड़ी ना करें। अगर ऐसा होता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उप मंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया थाना प्रभारी सुजानपुर को निर्देश जारी किए हैं। औचक निरीक्षण किया जाए विशेष पुलिसकर्मी यहां पर तैनात हो जो बसों की समय सारणी चेक करें उसके मुताबिक ही बसों को यहां पर खड़ी होने दें, जो कोई मनमानी करता है उसके चालान किए जाएं। सुजानपुर थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि 15 से 20 मिनट की समय सारणी निर्धारित की गई है। उसी समय सारणी के मुताबिक सुजानपुर बस स्टैंड पर बसें खड़ी होंगी। नियम ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News