खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने मेले में लगे फूड स्टालों का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता को परखते हुए दिए निर्देश

सुजानपुर: राष्ट्रीय होली मेले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग सुजानपुर अलर्ट मोड पर आ गया है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने खुद मोर्चा संभालते हुए मेले में लगाए गए फूड स्टालों का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान गंदगी परोसने वाले दुकानदारों की खाद्य सामग्री को फिकवाया गया है। जांच पड़ताल.

सुजानपुर: राष्ट्रीय होली मेले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग सुजानपुर अलर्ट मोड पर आ गया है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने खुद मोर्चा संभालते हुए मेले में लगाए गए फूड स्टालों का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान गंदगी परोसने वाले दुकानदारों की खाद्य सामग्री को फिकवाया गया है। जांच पड़ताल के दौरान खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को परखते हुए उचित निर्देश जारी किए हैं बताते चलें कि दैनिक समाचार पत्र दैनिक सवेरा ने शुक्रवार को प्रकाशित समाचार में यह बात दिखाई थी कि होली मेले के दौरान जो भी लोग खानपान करके वापस घरों को पहुंच रहे हैं। वह आते ही बिस्तर पकड़ रहे हैं। मतलब उनका स्वास्थ्य सही नहीं रह रहा इसका मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा जो भी खाद्य सामग्री बेची जा रही है। उसकी गुणवत्ता सही नहीं है, जिसके चलते अधिकतर लोग बीमार पड़ रहे हैं उन्हें पेट दर्द उल्टी दस्त और उसके बाद बुखार हो रहा है।

इस विषय पर समाचार प्रकाशित करते हुए लोगों को भी अलर्ट किया था और खुद खंड स्वास्थ्य अधिकारी ने इसके लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि वर्तमान में मौसम बदलाव भी हो रहा है और खानपन सही ना होने पर इस तरह की बीमारियां लग रही है। इसलिए मौसम को देखकर अलर्ट रहें और खानपान करते समय खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का खुद निरीक्षण करें। प्रकाशित समाचार पर कार्रवाई करते हुए सुजानपुर सिविल हस्पताल में तैनात खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए मेले में लगाए गए फूड स्टालों का औचक निरीक्षण किया है।

खाद्य सामग्री का निरीक्षण करने के साथ-साथ कहां पर खाना बन रहा है कहां पर खाने के बर्तन धोये जा रहे हैं फूड स्टाल में कूड़ा करकट रखने के लिए क्या स्थान चिन्हित किया गया है। तमाम बातों को लेकर जांच पड़ताल की है इस दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई हैं जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी देते हुए दुकानदारों से कहा है कि फूड स्टाल में सफाई गुणवत्ता तमाम कार्य सही होने चाहिए इसके लिए किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं होगी उन्होंने कहा कि अगर अगली बार निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं सामने आती हैं तो फूड स्टाल चलाने वालों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे अधिकारी ने इस दौरान कुछ एक फूड स्टालों से बासी खाना फिकवा दिया है।

 

 

 

- विज्ञापन -

Latest News