धर्मशाला: धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जिला शिमला में राजकीय महाविद्यालय सीमा का नाम हिमाचल के पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा रखने को अपनी मंजूरी दे दी है। इसी तरह जीजीएसएसएस खेल छात्रवास (कन्या) जुब्बल का नाम रामलाल ठाकुर जीजीएसएसएस खेल छात्रवास (कन्या) रखने को भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई । इसके अलावा ऊना जिला के राजकीय महाविद्यालय खड्ड का नाम मोहन लाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड रखने को भी मंजूरी दी गई।
इसके अलावा बैठक में रूकी हुई जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने और शिक्षा विभाग के निदेशालयों के पुनर्गठन पर भी विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रदेश मंत्री मंत्रिमंडल ने उपायुक्त कार्यालयों में चालकों, सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के साथ-साथ तीन मंडलायुक्तों, निदेशक भूमि अभिलेख, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर (मंडी), भू-एकत्रीकरण निदेशालय (शिमला), बंदोबस्त कार्यालय कांगड़ा और बंदोबस्त कार्यालय शिमला के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को राज्य कैडर के दायरे में लाने को मंजूरी दी। इस निर्णय का उद्देश्य एकरूपता सुनिश्चित कर प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार सुनिश्चित करना है।