रोहतांग (सृष्टि) : अटल टनल रोहतांग में अब भी बर्फबारी का दौर जारी है। बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण कुल्लू- मनाली में तापमान में गिरावट हुई है। अटल-टनल के पास बर्फबारी के चलते प्रशासन द्वारा एडवायजरी जारी की गई है। इसलिए बाहरी राज्य से आए पर्यटकों के वाहनों को सोलंगनाला तक जाने की ही अनुमति है। सोलंगनाला से आगे सड़क में बर्फ होने के कारण गाड़ियों के स्किड़ होने का खतरा बढ़ जाता है।
सोलंगनाला से 4X4 गाड़ियों को जाने की अनुमति दी गई है और गुलाबा की ओर जाने के वाले वाहनों को भी कोठी से आगे जाने की अनुमति नहीं है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा ये एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं अटल टनल के पास एवलांच गिरने के बाद कुछ समय तक चंद्रा नदी का बहाव रुक गया, लेकिन कुछ देर के बाद अब नदी के बहाव को खोल दिया गया है।