Himachal में ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी, आज भारी हिमपात का अलर्ट

शिमला : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही बुधवार सुबह से लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों सहित अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में बर्फबारी का दौर जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में लगातार बर्फबारी हो रही है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से.

शिमला : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही बुधवार सुबह से लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों सहित अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में बर्फबारी का दौर जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में लगातार बर्फबारी हो रही है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से टनल की तरफ वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों हांगो, चुलिंग, रोपा, ज्ञाबुंग, रुशकलंग, तालिंग, सुन्नम, चारंग, नेसंग आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वहीं चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में भी बर्फबारी हो रही है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी के चलते तापमान शून्य डिग्री से नीचे लुढ़क गया है जिस कारण क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। राजधानी शिमला में भी मौसम गूमसूम है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद अगले 5 दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने चंबा के तीसा और भटियात में 12 व 13 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया है।

कांगड़ा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में परसों, किन्नौर में कल व परसों, कुल्लू में कल दिन व रातभर, मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में परसों, शिमला में आज रात व कल और सिरमौर जिले में परसों भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पर्यटन कारोबारियों और सैलानियों को बर्फबारी होने की आस बंध गई है, क्योंकि इस बार चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश के अन्य भागों में बर्फ नहीं गिरी। इससे पर्यटन पर्यटक और पर्यटन कारोबारी मायूस हैं।

सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी

बर्फबारी के येलो अलर्ट के दौरान सैलानियों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान खासकर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग नहीं करने को कहा गया है।

- विज्ञापन -

Latest News