ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में अक्षय तृतीया पर आयोजित की गई विशेष पूजा पाठ

सुजानपुर (गौरव जैन) : अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सुजानपुर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में विशेष पूजा पाठ आयोजित करने के बाद विशाल भंडारा लगाया गया। स्थानीय लोगों एवं मंदिर प्रबंधक के सहयोग से तमाम कार्य संपन्न करवाए गए। मंदिर परिसर में प्रातः 11:00 से देर शाम तक लोगों को प्रसाद और हिमाचली.

सुजानपुर (गौरव जैन) : अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सुजानपुर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में विशेष पूजा पाठ आयोजित करने के बाद विशाल भंडारा लगाया गया। स्थानीय लोगों एवं मंदिर प्रबंधक के सहयोग से तमाम कार्य संपन्न करवाए गए। मंदिर परिसर में प्रातः 11:00 से देर शाम तक लोगों को प्रसाद और हिमाचली धाम परोसी गई। इससे पहले मंदिर के भीतर राधा कृष्ण प्रांगण में लोगों ने नाचते गाते हुए भगवान का आशीर्वाद लिया।

मंदिर प्रबंधक रविनंदन अवस्थी उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर प्रांगण में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर विशेष पूजा एवं विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है। प्रभु कृपा से सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीय विशेष पर्व उत्सव दिन है और इस दिन भगवान का विशेष आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है।

बताते चलें कि यह वही मुरली मनोहर मंदिर है, जहां से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय होली मेला विशेष पूजा अर्चना के बाद शुरू होता है और प्रदेश मुख्यमंत्री यहां गर्भगृह में पहुंचकर राधा कृष्ण की मूर्ति पर गुलाल लगाकर विधिवत मेले का शुभारंभ करते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News