जोगिंदर नगर: प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने रविवार को कुठेहडा पंचायत में जनता की लंबे अरसे से लंबित माँग को पूरा करते हुए बरैहली चक्का से बताल देवता मन्दिर सड़क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जीवन ठाकुर ने कहा कि हर क्षेत्र के विकास के लिए सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य तीन मूलभूत सुविधाएं हैं जो कि हर क्षेत्र की जनता को मिलनी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि आज जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। इससे पहले राजनेताओं द्वारा यहां की जनता को लुभावने प्रलोभन देकर ठगा गया।जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिला परिषद के चुनावों में यहां की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दे कर विजयी बनाया था।उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से वह विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयत्नशील हैं।