कांगड़ा: कांगड़ा के टंडन क्लब में करदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला कांगड़ा द्वारा किया गया । जिसकी अध्यक्षता उप आयुक्त राज्य कर आबकारी प्रदीप शर्मा ने की। इस दौरान व्यापार मंडल कांगड़ा के प्रधान वेद प्रकाश शर्मा , जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र त्रेहनवाइस प्रेसिडेंट रमेश महेशी,,व अन्य व्यापारी वर्ग मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर ही व्यापारी वर्ग की समस्याओं का समाधान किया। कर दाताओं को वस्तु एवं सेवा कर व अन्य राज्य करो के बारे में जागरूक किया। वहीं संबंधित समस्याओं का निवारण भी मौके पर किया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभाग प्रदेश भर में करदाताओं से संपर्क स्थापित करेगा। कांगड़ा वृत सहायक आयुक्त राजीव जसवाल ने बताया कि करदाता अपने सुझाव, शिकायते विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करदाता संवाद बेब पेज के माध्यम से भी ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं ।