NIT में भिड़े छात्र, रॉड और पत्थरों से किया एक-दूसरे पर हमला, कई घायल

हमीरपुर (कपिल) : जिलामुख्यालय के एनआईटी में गत देर रात्रि छात्रों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। रॉड और पत्थरों से एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आए। मारपीट की यह घटना एडमिन ब्लॉक के ठीक सामने सेंट्रल ब्लॉक में हुई। जहां पर काफी तादाद में छात्र इकट्ठे हुए थे। इल लड़ाई-झगड़े में कई छात्र घायल हुए.

हमीरपुर (कपिल) : जिलामुख्यालय के एनआईटी में गत देर रात्रि छात्रों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। रॉड और पत्थरों से एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आए। मारपीट की यह घटना एडमिन ब्लॉक के ठीक सामने सेंट्रल ब्लॉक में हुई। जहां पर काफी तादाद में छात्र इकट्ठे हुए थे। इल लड़ाई-झगड़े में कई छात्र घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फस्र्ट और सेकेंड ईयर के छात्रों में मारपीट हुई। यह छात्र कैलाश और नीलकंठ दो अलग-अलग हॉस्टलों में रहते हैं। घटना के बाद हॉस्टल के बाहर गार्ड की तैनाती रात भर जारी रही। हॉस्टल में भी पहुंचने तक छात्र एक दूसरे को देख लेने की बात कर रहे थे, लेकिन हॉस्टल वार्डन जब इन हॉस्टल्स में पहुंचे, तो उसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। अब छानबीन में क्या निकला? इसका तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन इतना जरूर है कि एनआईटी में जिस बेरहम तरीके से मारपीट का यह कोहराम मचा हुआ था। उससे भीतरी प्रशासनिक व्यवस्था पर भी निश्चित रूप में सवाल खड़े हुए हैं। मारपीट की इस घटना में गल्र्स भी चिल्लाती हुई सुनी गईं।

दरअसल, हॉस्टल में एंट्री को लेकर टाइमिंग में जो भी बदलाव हुआ है। उसी के बाद इस तरह की परिस्थिति ने सिर उठाना शुरू किया हुआ है। अब अंदरूनी तौर पर यह प्रशासनिक अमले से सवाल भी पूछ रही है। हैरानी इस बात की भी है कि कैंपस स्थित कैफे और खानपान की अन्य दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं। हॉस्टल्स में गल्र्स और बॉयज दोनों की एंट्री का टाइम भी बदल चुका है। पिछले कुछ समय से इसमें छूट दी गई है। शायद अब उसी की वजह से यह सब कुछ होने लगा है। हॉस्टल से बाहर रहने की इस टाइमिंग को लेकर भी लगता है, रविवार से बदलाव होने वाला है। क्योंकि इस तरह की यह पहली बड़ी घटना हुई है।

गौरतलब है कि कैंपस में आयोजित होने वाले स्टूडेंट्स फेयर निंबस-2023 की तैयारियां कर रहे हैं। रात 11:00 बजे तक इसकी स्वीकृति प्रशासन ने उन्हें दे रखी है। यह उत्सव वैसे तो मार्च माह के शुरू में ही हो जाना था, लेकिन इसे आगे बढ़ाया गया था। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से देर रात तक छात्र इसकी तैयारी में जुटे थे। एनआईटी के रजिस्ट्रार आर.के. बांसटू ने बताया कि वह आउट ऑफ स्टेशन हैं। जो घटना रात को हुई है। उसकी जानकारी मंगवाई गई है। जबकि एनआईटी के डायरेक्टर एचएल सूर्यवंशी का कहना है कि मारपीट की इस घटना की जानकारी मिली है। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि घायल छात्र हुए हैं या नहीं। वह आउट ऑफ स्टेशन हैं और अगले कुछ दिनों में लौटेंगे।

जिला पुलिस को नहीं मिली शिकायत, पर रखे हुए है कड़ी नजर : आकृत्ति शर्मा

पुलिस अधीक्षक डा. आकृत्ति शर्मा से जब इस संदंर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस हरकत में आई और जब इस संबंध में एनआईटी के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि वे इस घटना से अवगत हैं और यह उनका आंतरिक अनुशासनात्मक मामला है और तदनुसार कार्यवाही की जा रही है। अगर पुलिस के संज्ञान में कुछ लाया जाना होगा तो एक आधिकारिक शिकायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को उक्त मामले मे कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि जिला पुलिस इस पर कड़ी नजर रखे हुए है।

- विज्ञापन -

Latest News