विज्ञापन

जोगिंदर नगर की सुदेश हाजरी ने लगाई सुनहरी दौड़, 80 मीटर पगबाधा दौड़ में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

सुदेश हाजरी ने 80 मीटर पग बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल तथा शार्टपुट में चौथा स्थान प्राप्त किया है।अब सुदेश हाजरी दुबई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जोगिंदर नगर: यदि सच्ची लगन हो और कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है जोगिंदर नगर उपमंडल की वेटरन महिला धावक सुदेश हाजरी ने हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता में जोगिंद्रनगर उपमंडल के खुद्दर गांव कि सुदेश हाजरी ने गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से जोगिंदर नगर का नाम रोशन किया है।सुदेश हाजरी ने 80 मीटर पग बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल तथा शार्टपुट में चौथा स्थान प्राप्त किया है।अब सुदेश हाजरी दुबई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उल्लेखनीय है कि जिला सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स खेल कूद प्रतियोगिता में सुदेश हाजरी ने तीन मेडल हासिल किए थे।सुदेश हाजरी ने बताया कि उन्होंने 2011 से राष्ट्रीय मास्टर्स गेम से अपना सफर शुरु किया था जो लगातार जारी है।पिछले साल बनारस में हुई मास्टर्स गेम में भी उन्होंने 80 मीटर पगबाधा दौड़ में गोल्ड और शार्टपुट में सिल्वर मेडल जीता था। सुदेश हाजरी मार्च 2019 में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर से डीपी के पद से सेवानिवृत हुई है।उन्होंने बताया कि उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News