सुजानपुर (गौरव जैन) : विधायक राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बैरी में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में लगभग पाँच पंचायतों के लगभग 100 से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ज्यादा समस्याएं बिजली, पानी को लेकर सामने आई। कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जबकि कुछ समस्याओं के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर बात करके तुरंत समस्याओं का हल करने के निर्देश जारी किए।
राणा ने आपने संबोधन में कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े गांव के लोग अपनी समस्याओं को लेकर हमारे पास नहीं पहुँच पाता हैं, इसको ध्यान में रखते हुए पंचायत पर जनसमस्याओं को सुनने का कार्य किया जा रहा है। जिससे कि लोगों को सुविधा हो। कुछ समस्याओं का मौके पर किया निपटारा किया जबकि कुछ समस्याओं के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर बात करके तुरंत समस्याओं का हल करने के निर्देश जारी किए।