Sujanpur : बारिश में भी लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा

सुजानपुर (गौरव जैन) : एक तरफ पूरे प्रदेश में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। बारिश ने लोगों को गहरे जख्म दिए हैं। लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उद्देश्य से चलाई गई, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा इस मुश्किल समय में लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग.

सुजानपुर (गौरव जैन) : एक तरफ पूरे प्रदेश में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। बारिश ने लोगों को गहरे जख्म दिए हैं। लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उद्देश्य से चलाई गई, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा इस मुश्किल समय में लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा चलाई गई ये सांसद स्वास्थ्य सेवा मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी में पहुंची और वहां पर लोगों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जहां धन्यवाद किया, वहीं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में पर केंद्रीय मंत्री लगातार लोगों के साथ मिल रहे हैं, उनके लिए जो अपनी तरफ से हो सकता है, लगातार किया जा रहा हैं।

उन्होंने यह सांसद स्वास्थ्य सेवा चलाई है, इन लोगों के लिए वरदान बनी हैं। बताते चलें कि इस सेवा के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया जा रहा हैं। डा. पंकज भारद्वाज फार्मासिस्ट सावी गुप्ता ने बताया कि इस दौरान करीब 200 लोगों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया गया। उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। इस कैंप में अधिकतर रोगी शुगर ब्लड प्रेशर जोड़ों के दर्द, पीलिया, गठिया के सामने आए उसके साथ-साथ वायरल सर्दी जुकाम बुखार के लोगों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया हैं।

- विज्ञापन -

Latest News