हमीरपुर (कपिल) : नादौन थाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक पुलिस अधीक्षक डा. आकृत्ति शर्मा ने गत रात्रि औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। उनको देखकर पुलिस जवानों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अपने कड़े तेवर अपनाए हुए थे। इस दौरान थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल सहित अन्य जवान भोजन के बाद अपने निवास व वेरक में आराम करने चले गए थे उन्होंने सभी कर्मचारियों को फॉलोऑन किया। जब उन्हें आशंका हुई तो उन्होंने थाना प्रभारी योगराज चंदेल सहित अन्य कर्मियों बेसरी लाल, सतिंद्र कुमार का मेडिकल करवाया।
प्रारंभिक जांच में नशे की आशंका होने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया गया। हालांकि अब विभाग को अंतिम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीनों कर्मचारी नशे में प्रतीत हुए थे, जिसके कारण उनका मेडिकल करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभागीय जांच बैठा दी गई है और कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों व जवानों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुझे काफी समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उसी के आधार पर नादौन थाने का औचक निरीक्षण किया। डा. आकृत्ति शर्मा ने बताया कि वह लगातार जिले के पुलिस थानों व चौकियों का औचक निरीक्षण करेंगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा नादौन पुलिस थाने में किए गए औचक निरीक्षण किए जाने की सराहना की जा रही है। इसी बीच नादौन पुलिस थाने में 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले भंडारे को स्थगित कर दिया गया है।