फरवरी में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह, शिक्षा बोर्ड होनहारों छात्रों को करेगा सम्मानित

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर चीफ गेस्ट प्रदेश की प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे।

धर्मशाला (यशपाल दरगेलिया) : हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला दसवीं तथा बाहवीं की परीक्षा में मेरिट पर आने वाले छात्र-छात्राओं को फरवरी महीने में सम्मानित करने जा रहा है। इस सम्मान समारोह में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर चीफ गेस्ट प्रदेश की प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। यह जानकारी प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसा सम्मान समारोह बोर्ड की तरफ से पहली बार आयोजित किया जाएगा।

बोर्ड सचिव का कहना है कि ऐसे सम्मान समारोह जहां और छात्रों के प्रेरणा स्रोत बनेंगे तो पढ़ाई में अव्वल रहने वाले छात्रों को और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा छात्र-छात्रा के अभिभावकों के लिए भी यह गर्व के पल होंगे, जबकि संबंधित स्कूल के लिए भी गौरवान्वित करने वाली बात होगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों को भी धर्मशाला आमंत्रित किया जाएगा।

बोर्ड सचिव ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान इस समारोह को करवाने की योजना बोर्ड ने बनाई थी, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की व्यस्तता को देखते हुए इसे अब फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में प्रदेश भर के होनहारों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा, लिहाजा यह बड़ा इवेंट होगा। बोर्ड इस समारोह की तैयारियों को पूरा करने में जुटा हैं।

हिमाचल के 222 स्कॉलर का होगा अभिनंदन

मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों के लिए अलावा जिलास्तर की एक टॉप टेन की लिस्ट तैयार की गई। इस तरह से प्रदेश भर के 222 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

पहली बार होगा ऐसा सम्मान समारोह

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर डा. विशाल शर्मा अपने अलहदा कार्यक्रमों के जाने जाते हैं। शिक्षा बोर्ड सचिव का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने वार्षिक परिणामों को पिछले वर्षों के मुकाबले जल्दी घोषित करवाने की पहल की। इसके बाद उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मानित करने का प्लान बनाया, जो कि इसी लिए भी काबिल तारीफ है कि बोर्ड पहली बार ऐसा सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News