विज्ञापन

हिमाचल में बंगलादेश व अफगानिस्तान होगा जबरदस्त मुकाबला, जाने कब होगा पहला मैच

शिमला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (एचपीसीए) धर्मशाला में शनिवार को क्रिकेट विश्वकप का पहला मैच खेला जाएगा। बंगलादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जीत के साथ इस महाकुंभ का आगाज करना चाहेंगी। धौलाधार की वादियों में साढ़े तीन वर्ष बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। सुबह 10:30 बजे शुरू होने.

- विज्ञापन -

शिमला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (एचपीसीए) धर्मशाला में शनिवार को क्रिकेट विश्वकप का पहला मैच खेला जाएगा। बंगलादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जीत के साथ इस महाकुंभ का आगाज करना चाहेंगी। धौलाधार की वादियों में साढ़े तीन वर्ष बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले इस मैच के लिए 10:00 बजे टॉस होगा, जबकि दर्शकों के लिए सबुह 8:30 बजे स्टेडियम के गेट खोल दिए जाएंगे। बंगलादेश टीम का दारोमदार उनके कप्तान शाकिब-अल-हसन और अफगानिस्तान टीम का दारोमदार पूर्व कप्तान ऑलराउंडर राशिद खान पर रहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव है।

यहां अब तक पांच एक दिवसीय मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से चार का सफल आयोजन हुआ है, जबकि 12 मार्च, 2020 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। मैच से पूर्व दोनों ही टीमें दो दिन तक यहां अभ्यास कर चुकी हैं। बंगलादेश टीम के कई खिलाड़ी धर्मशाला में पहले हुए मैचों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। बंगलादेश की टीम के पास धर्मशाला में तीन टी-20 मैच खेलने का अनुभव है, जबकि अफगानिस्तान की टीम पहली बार धर्मशाला स्टेडियम में अपना कोई मैच खेलेगी। हालांकि मई में हुए आईपीएल मैचों के दौरान अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं।

बंगलादेश की क्रिकेट टीम में शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब शामिल हैं।अफगानिस्तान की टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमान उल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक शामिल हैं।

- विज्ञापन -
Image

Latest News