विज्ञापन

महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे बैजनाथ के श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत

बैजनाथ : प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र.

- विज्ञापन -

बैजनाथ : प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया।

जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 128 के पास शनिवार सुबह बालू लदे ट्रक से मिनी बस टकरा गई। मिनी बस में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु थे, जो प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, दो की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाकी 8 घायलों का इलाज राठ में ही कराया जा रहा है।

सभी श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद में थाना बैजनाथ के गांव चड़ियार के रहने वाले हैं। इस हादसे में मिनी बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मौके पर ही दो श्रद्धालुओं निर्मला उर्फ गुड्डी देवी (60) पत्नी प्रीतम राणा और सुरेंद्र राणा (55) की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके अलावा सुदर्शन (62), विपुल शर्मा (45), जीवना देवी (50) , सुदेश कुमारी (60) पत्नी राजेंद्र शर्मा, सुनील कुमारी (65) पत्नी वख्तावल, कुसुम लता (56) पत्नी अनिल, चंदी (60) पत्नी स्व. स्वरूप राणा, अंजूबाला (50) पत्नी सुरेंद्र राणा, अंजना कुमारी (43) पत्नी अनिल शर्मा, रक्षा देवी (55) पत्नी अजरुन राणा, शीलारानी (68) पत्नी अशोक कुमार और तंबो देवी (65) पत्नी शांतिस्वरूप शर्मा घायल हो गई हैं।

दो की हालत गंभीर, उरई मेडिकल कॉलेज रेफर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में शीला रानी और तंबो देवी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। हादसा ड्राईवर को झपकी लगने की वजह से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही थाना राठ पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को राठ सीएचसी लाया गया। एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मिनी बस में चालक सहित 13 लोग सवार थे। हादसे में चालक सहित दो की मौत हो गई है. 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। एक्सीडेंट की सूचना परिजनों को भी दी।

Latest News