- विज्ञापन -

जितनी ज्यादा संख्या में पेड़-पौधे लगाएंगे धरती मां उतनी ही सुंदर व स्वच्छ बनेगी

ऊना (राजीव भनोट/लक्क़ी):पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी। यह बात शुक्रवार को समूरकलां गांव कृष्ण गोपाला गौशाला में इन्नरव्हील क्लब ऊना द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में अपने संबोधन में कलब की प्रधान सीमा वशिष्ठ ने कही। इन्नरव्हील क्लब के पदाधिकारियों.

- विज्ञापन -

ऊना (राजीव भनोट/लक्क़ी):पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी। यह बात शुक्रवार को समूरकलां गांव कृष्ण गोपाला गौशाला में इन्नरव्हील क्लब ऊना द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में अपने संबोधन में कलब की प्रधान सीमा वशिष्ठ ने कही। इन्नरव्हील क्लब के पदाधिकारियों ने प्रधान सीमा वशिष्ठ के नेतृत्व में आम,संतरा,लीची,नींबू,अमरूद सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे रोपित किए। इन्नरव्हील क्लब की प्रधान सीमा वशिष्ठ ने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लब आने वाले समय में पौधरोपण को लेकर ओर कार्यक्रम भी करेगा। उन्होंने कहा कि यदि धरती का बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पड़ेंगे। यदि हमारी धरती सुरक्षित होगी तभी हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे। क्लब की सचिव रमा कंवर ने कहा कि इन्नरव्हील क्लब लंबे समय से सामाजिक कार्यक्रमें में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। समाज में स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधरोपण को लेकर जागरूकता आए,इसके लिए क्लब अपना सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुटता से प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने गौशाला में भी सेवा की।

पौधारोपण के कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य व गौशलाा के संचालक मनोहर लाल शर्मा,इन्नरव्हील क्लब की प्रधान सीमा वशिष्ठ,सचिव रमा कंवर,पूर्व प्रधान सुमन पुरी,किरण भयाना,आईएसओ अमरजीत बबली,कैशियर रेखा शर्मा,सदस्य रंजना जसवाल,कमला कंवर,रमा कालिया,प्रियंका,सुदेश धीमान,रजिता कसाना,नीलम साही,नीरूपमा,रंजना बख्शी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News