जन-जातीय क्षेत्र भरमौर के दयोल गांव में आयोजित दो दिवसीय पारंपरिक बांडा महोत्सव का हुआ समापन

भरमौर: समापन समारोह में डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की, जबकि एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा भी इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे। समारोह में उपायुक्त ने दयोल पंचायत के भवन, मैदान और शौचालय के निर्माण हेतू बजट मुहैया करवाने की घोषणा की। साथ ही बांडा महोत्सव पर स्थानीय अवकाश घोषित.

भरमौर: समापन समारोह में डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की, जबकि एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा भी इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे। समारोह में उपायुक्त ने दयोल पंचायत के भवन, मैदान और शौचालय के निर्माण हेतू बजट मुहैया करवाने की घोषणा की। साथ ही बांडा महोत्सव पर स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग पर कारवाई करने का भरोसा दिया है। इसके अलावा क्यूर डल झील को भी मणिमहेश यात्रा के सेक्टर में शामिल करने का भरोसा दिया है।

इस मौके पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने क्षेत्रवासियों को समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्सव, मेले और त्योहार किसी भी क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति के परिचायक होते हैं। उन्होंने युवा वर्ग से अपनी मौलिक लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का भी आह्वान किया। वहीं बांडा महोत्सव का आयोजन कर अपनी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी डीसी ने ग्राम पंचायत और आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की ।

उपायुक्त ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्य में तेजी लाने को कहा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विकासात्मक कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है ।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को मुख्य संरक्षक बांड़ा महोत्सव डॉ.केहर सिंह ठाकुर तथा प्रधान ग्राम पंचायत दियोल अनिल दत्त गौत्तम ने आयोजन समिति की ओर से शॉल-टोपी एव्ं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अनिल दत्त गौतम ने डीसी चंबा के समक्ष पंचायत भवन निर्माण हेतू अतिरिक्त बजट की मांग रखी। साथ ही महोत्सव स्थल पर ग्राउंड और शौचालय निर्माण की मांग भी की। इसके अलावा बांडा महोत्सव पर स्थानीय अवकाश और भगवान भोले नाथ को समर्पित क्यूर डल झील को मणिमहेश यात्रा के सेक्टर में शामिल करने की मांग डीसी के समक्ष रखी। जिस पर डीसी चंबा ने पंचायत को आश्वस्त किया कि मांगों पर जल्द कारवाई कर अमलीजामा पहनाया जाएगा। महोत्सव में ग्राम पंचायत दियोल, सूटकर, बनूण, झड़ौता, गुसाल के महिला मंडल प्रतिनिधियों, आदर्श आधुनिक पब्लिक स्कूल, होली वैली पब्लिक स्कूल, माध्यमिक विद्यालय दियोल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों एवं महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। महिला मंडलों की नृत्य प्रतियोगिता में महिला मंडल नृत्य प्रतियोगिता में बनूण ने पहला, जबकि सुटकर ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें क्रमश 11000 रुपए व 8100 रुपए की राशि इनाम के रूप में दी गई। प्रतियोगिता ने भाग लेने वाले अन्य चार महिला मंडलों को भी पांच पांच हजार की नगद राशि इनाम के तौर पर दी गई। इस अवसर पर एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.केहर सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत शर्मा, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा, स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल दत्त गौत्तम, उपप्रधान संजय ठाकुर, प्रधान लामू लाल चंद, तहसीलदार होली देवेंद्र गर्ग, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी नरेश कौशल, टेक चंद, गगन ठाकुर, चारू दियोली, चरणजीत ठाकुर , मेघ राज समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

उपायुक्त ने कार्यक्रम के पश्चात भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र सलूण, जड़ोता, कुलेठ तथा तयारी गांव का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने होली में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में भी विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । उन्होंने विद्यालय के अतिरिक्त भवन निर्माण को लेकर वन विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि स्थानांतरण के लिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर संबंधित विभाग को वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला तैयार करने को निर्देशित किया ।

- विज्ञापन -

Latest News