कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर की जनसभाओं मैं खूब उमड़ रहा सैलाब, भाजपा छोड़ कांग्रेस के साथ लगातार जुड़ रहे लोग

कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर की सभाओं का दौर लगातार नॉनस्टॉप जारी है

हिमाचल: कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर की सभाओं का दौर लगातार नॉनस्टॉप जारी है उनके साथ सभाओं में सरकार के कई मंत्री एमएलए और वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं । कमलेश ठाकुर जहां भी जा रहीं हैं वहां लोगों का खूब हजूम उमड़ रहा है। कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के लुदरेट घनवन नंदपुर गुलैर जलरियां गठुतर इतियादी क्षेत्रों मैं गुरुबार को नुक्कड़ सभाएं कर के लोगों से कांग्रेस के पक्ष मैं वोट करने की अपील की और पहाड़ी अंदाज मैं कहा की” मेरी 10 तरिक दी न्युंद्र कबूल करनी कने ध्याणी जो खूब वोट रूपी शगुन पाई के विधानसभा पेजन्यों”

जनसभाओं मैं उमड़ी भीड़ को देख कर हर कोई ये कहता सुना गया की ये चुनाव एकतरफा सा हो गया है । कमलेश ठाकुर ने अपने संबोधन मैं पूर्व विधायक पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा की एक आजाद एमएलए को इस्तीफा देने की क्या जरूरत पड़ गई थी उन्होंने लोगों से कहा की उनसे जनता एक पर सवाल जरूर करे की इस्तीफा क्यों दिया । इस मौके पर नंदपुर मैं कई लोग भाजपा छोड़ कर कांग्रेस के साथ जुड़े और मंच भी सांझा किया । इस मौके पर कमलेश ठाकुर के साथ मंत्री चौधरी चंद्र कुमार इंदौरा के एमएलए मलेंद्र राजन धर्मशाला से पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे ।

- विज्ञापन -

Latest News