Kurdistan और India की संस्कृति का है आपसी मेलजोल

कुल्लू (सृष्टि) : हिन्दुस्तान एक समृद्ध संस्कृति (Culture) वाला देश है और यह बात आज कुल्लू में आकर सिद्ध हो गई है। इससे पहले अपने देश में उन्होंने हिन्दुस्तान के बारे में पढ़ा और सुना था। अब हिन्दुस्तान आकर उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि कुर्दिस्तान (Kurdistan) और हिन्दुस्तान की संस्कृति का.

कुल्लू (सृष्टि) : हिन्दुस्तान एक समृद्ध संस्कृति (Culture) वाला देश है और यह बात आज कुल्लू में आकर सिद्ध हो गई है। इससे पहले अपने देश में उन्होंने हिन्दुस्तान के बारे में पढ़ा और सुना था। अब हिन्दुस्तान आकर उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि कुर्दिस्तान (Kurdistan) और हिन्दुस्तान की संस्कृति का आपस में काफी मेलजोल है और दोनों देशों की संस्कृति भी आपस में मिलती-जुलती है। यह बात इराक के कुर्दिस्तान से आए सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा ढालपुर में कही गई। इराक के कुर्दिस्तान  से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करने के लिए कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल ढालपुर पहुंचा।

इस दौरान उन्होंने सीपीएस सुंदर ठाकुर के साथ भी मुलाकात की और दोनों देशों की संस्कृति को लेकर भी चर्चा की। वही सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भी सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि कल्लू (Kullu) का लोक नृत्य और कुर्दिस्तान का लोक नृत्य में काफी समानताएं हैं। ऐसे में पुराने दौर में दोनों देशों के बीच काफी अच्छे व्यापारिक संबंध भी रहे हैं। अब अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में कुर्दिस्तान के अलावा अन्य कई देश के कलाकार भी यहां पर पहुंचे हैं। जो सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे देख सांस्कृतिक संध्या में आए लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

कुर्दिस्तान (Kurdistan) से आए कलाकारों का कहना है कि वहां पर बॉलीवुड की फिल्मों के प्रति आज भी लोगों में काफी दीवानगी है। कुर्दिस्तान में लोग आज भी बॉलीवुड हीरो धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन शाहरुख खान को काफी पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों को बड़े शौक से देखते हैं।

भारत सरकार के इंडियन काउंसिल एंड कल्चर रिलेशन के द्वारा उन्हें अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में बुलाया गया। जहां पर वह अब 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष कला केंद्र में अपने लोक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा वे जिला कुल्लू (Kullu) के कसोल भी घूमने गए थे और लाहौल के सिस्सू का भी दौरा किया। यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी कुर्दिस्तान (Kurdistan) से मेल खाती है और पहली बार हिन्दुस्तान आने पर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News