शिमला में चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा, चांदी का छत्र व नौ हजार की नकदी लेकर फरार

यह मंदिर छह महीने में एक बार खुलता है। बीते दिनों जब मंदिर कमेटी ने मंदिर को सफाई के लिए खोला, तो चोरी का खुलासा हुआ।

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना अंतर्गत मल्याणा इलाके में चोरों ने एक प्राचीन मंदिर में सेंधमारी की। चोर मंदिर का ताला तोड़ भीतर घुसे और चांदी का छत्र व हज़ारों की नकदी उड़ा ले गए।

चोरी की यह घटना छबरोग स्थित धानू देवता मंदिर में आई। अज्ञात लोगों ने चांदी का छत्र और नौ हजार के करीब नकदी चुरा ली। यह मंदिर छह महीने में एक बार खुलता है। बीते दिनों जब मंदिर कमेटी ने मंदिर को सफाई के लिए खोला, तो चोरी का खुलासा हुआ।

- विज्ञापन -

Latest News